नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार में धकेला: दिल्ली से रतलाम लाई गई युवती, 5 दिन कमरे में बंद रखकर कराया गया शोषण

दैनिक सांध्य बन्धु  (एजेंसी) रतलाम। रतलाम के अलकापुरी क्षेत्र में पुलिस ने देह व्यापार के एक अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए दंपती को गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल की 21 वर्षीय युवती को नौकरी दिलाने के बहाने दिल्ली से रतलाम लाकर पांच दिन तक कमरे में बंद रखा गया और जबरन देह व्यापार कराया गया। आरोपी पत्नी सविता आडवानी (41) को जेल भेज दिया गया है, जबकि पति अशोक कुमार (48) को कोर्ट से एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है और वह दिल्ली के मंदिरों में रहती थी। खाटू श्याम दर्शन के दौरान मिले एक बुजुर्ग ने काम दिलाने का भरोसा देकर उसे सविता आडवानी का नंबर दिया। बातचीत के बाद सविता ने नौकरी के बहाने बुलाया और 7 जनवरी को युवती दिल्ली से रतलाम पहुंची। स्टेशन पर खुद सविता उसे लेने आई।

घर पहुंचते ही सविता ने कहा कि यहां “कस्टमर आते हैं” और उसे “सर्विस” देनी पड़ेगी, जिसका आधा पैसा मिलेगा। 7 से 11 जनवरी तक युवती को घर के भीतर ही रखा गया और उससे जबरन देह व्यापार कराया गया।

औद्योगिक थाना पुलिस को सूचना मिलने पर अलकापुरी स्थित ‘रामकुटी’ लिखे मकान पर कार्रवाई की गई। छापे से पहले पुलिस ने एक पंटर (फर्जी ग्राहक) को भेजा। जैसे ही अशोक कुमार ने पैसे लेकर पत्नी को दिए, इशारा मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

जांच में आरोपी दंपती के मोबाइल से कई अन्य लड़कियों की तस्वीरें मिली हैं। पुलिस के अनुसार ग्राहकों के लिए 1000 से 1500 रुपए का रेट तय था। मकान के तीन कमरों में से दो में अलग-अलग बेड लगे थे। पुलिस मोबाइल हिस्ट्री खंगाल रही है ताकि नेटवर्क और ग्राहकों की पहचान की जा सके।

कोर्ट में पीड़िता के बयान दर्ज कराए जा चुके हैं। फिलहाल उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। युवती पढ़ी-लिखी नहीं है और पुलिस उसके संबंध में आगे की जानकारी जुटा रही है।

थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी ने बताया कि महिला आरोपी को जेल भेज दिया गया है, जबकि पति से रिमांड पर पूछताछ जारी है। मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post