दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) ग्वालियर। शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र के छोटे बाबा की पहाड़िया इलाके में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां घर में अकेली मौजूद 20 वर्षीय युवती की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। जब मां काम से लौटकर घर पहुंची तो कमरे में बेटी का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा मिला। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतका की पहचान निशा के रूप में हुई है। मंगलवार दोपहर वह अपने घर के कमरे में टीवी देख रही थी। उसकी मां सुनीता घरों में झाड़ू-पोंछा का काम करती हैं। दोपहर करीब 1:30 बजे मां ने निशा को फोन किया था, तब उसने बताया था कि वह घर पर ही है। मां ने कहा था कि वह जल्द लौटेंगी और दोनों मौसी कांता के घर गणेश पूजन में जाएंगी।
करीब दोपहर 3 से 3:30 बजे जब मां घर पहुंचीं, तो उन्होंने कमरे में निशा का शव जमीन पर पड़ा देखा। उसके गले से खून बह रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से खून से सना एक डंडा और पत्थर बरामद किया गया है। शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि पहले युवती के साथ मारपीट की गई और फिर गला रेतकर उसकी हत्या की गई।
घटना के समय निशा की भाभी मेमो अपने बच्चों को टीकाकरण के लिए आंगनवाड़ी गई हुई थी, जिस कारण निशा घर में पूरी तरह अकेली थी। परिजनों ने किसी भी तरह की रंजिश से इनकार किया है। मां ने पुलिस को बताया कि निशा की शादी 20 अप्रैल को तय थी और घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी दीवार फांदकर घर में घुसा था और वारदात को अंजाम देने के बाद उसी रास्ते से फरार हो गया। दीवार के पास पैरों के निशान भी मिले हैं। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस प्रेम प्रसंग सहित अन्य सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। आरोपी की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
Tags
madhya pradesh
