भारत–EU के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की आहट: गणतंत्र दिवस पर हो सकता है बड़ा ऐलान, उर्सुला बोलीं– ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच लंबे समय से अटके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर अब निर्णायक मोड़ आता दिख रहा है। यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने संकेत दिए हैं कि गणतंत्र दिवस के आसपास इस ऐतिहासिक समझौते की घोषणा हो सकती है। उन्होंने इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ करार दिया है।

दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दौरान उर्सुला ने कहा कि यह समझौता करीब 200 करोड़ लोगों के लिए नया बाजार खोलेगा, जो वैश्विक GDP के लगभग 25% हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है।
 

भारत दौरे पर उर्सुला, 27 जनवरी को समिट

उर्सुला वॉन डेर लेयेन 25 से 27 जनवरी तक भारत दौरे पर रहेंगी। इस दौरान 27 जनवरी को भारत–EU समिट आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उच्चस्तरीय वार्ता होगी। माना जा रहा है कि इसी मंच से ट्रेड एग्रीमेंट के पूरा होने का ऐलान हो सकता है।

उर्सुला ने कहा मैं भारत जा रही हूं। कुछ काम अभी बाकी है, लेकिन हम एक ऐतिहासिक समझौते की दहलीज पर हैं। यह डील यूरोप को भारत जैसे तेजी से बढ़ते देश के साथ व्यापार में पहला बड़ा मौका देगी।


समझौते से ये होंगे बड़े फायदे

भारत–EU व्यापार को मिलेगी रफ्तार

2023-24 में $137.41 बिलियन रहा व्यापार, दोगुना होने की उम्मीद

सामान और सेवाओं पर टैरिफ होंगे कम

व्यापार होगा आसान और सस्ता

रक्षा समझौता और 2026–2030 की रणनीतिक योजना भी हो सकती है घोषित


ट्रम्प टैरिफ के बीच भारत–EU की नई रणनीति

यह समझौता ऐसे समय सामने आ रहा है जब अमेरिका की नई टैरिफ नीतियों ने वैश्विक सप्लाई चेन को झटका दिया है। ट्रम्प की ‘टैरिफ वॉर’ से भारत और EU के सभी 27 देश प्रभावित हुए हैं।

ऐसे में भारत और यूरोप ने आपसी व्यापार को मजबूत करने और नए बाजार तलाशने का फैसला किया है, ताकि अमेरिकी दबाव का असर कम किया जा सके।

 गणतंत्र दिवस पर यूरोपीय मेहमान

इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि होंगे। यह भारत–EU संबंधों की मजबूती का बड़ा संकेत माना जा रहा है।

19 साल का इंतजार अब खत्म

FTA की शुरुआत: 2007

बातचीत रुकी: 2013

दोबारा शुरुआत: जून 2022

संभावित फाइनल: 2026 की शुरुआत

करीब दो दशकों के इंतजार के बाद अब यह डील अपने अंतिम पड़ाव पर है।

UK के साथ पहले ही कर चुका है भारत समझौता

भारत इससे पहले यूनाइटेड किंगडम के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट कर चुका है।

भारत के 99% उत्पाद UK में जीरो टैरिफ पर निर्यात

UK के 99% उत्पाद भारत में औसतन 3% टैरिफ पर आयात

2030 तक व्यापार $120 बिलियन पहुंचने की उम्मीद

Post a Comment

Previous Post Next Post