दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ओमती पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है। आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज होना सामने आया है।
थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि वाहन चोरी का मामला दर्ज किया गया था। नेपियर टाउन, लक्ष्मी बाग निवासी गगनप्रीत सिंह सलूजा (34) ने शिकायत की थी कि 18 जनवरी की शाम वह मढ़ाताल गुरुद्वारे गए थे, जहां उन्होंने अपनी एक्सिस स्कूटी (एमपी 20 एसएन 7688) सड़क किनारे खड़ी की थी। शाम करीब 7:30 बजे वापस लौटने पर स्कूटी मौके से गायब मिली।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 303(2) बीएनएस के तहत जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान श्यामुद्दीन अंसारी (35), निवासी अंसार नगर, गोहलपुर के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली। पूछताछ के बाद उसके कब्जे से चोरी की गई स्कूटी बरामद कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, श्यामुद्दीन अंसारी एक शातिर वाहन चोर है, जिसके खिलाफ पहले से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Tags
jabalpur
