दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहपुरा में रहने वाले अग्रवाल परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार ने शिकायत पत्र देते हुए पुलिस पर मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाया है। आरोप है कि शहपुरा थाना प्रभारी और उनके स्टाफ ने 27 जून को उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और सोने-चांदी के जेवरात लूटकर ले गए।
दीपिका अग्रवाल ने एसपी को दिए शिकायत पत्र में बताया कि शाम के वक्त जब वे अपने परिवार के साथ घर पर थीं, तभी शहपुरा थाना प्रभारी आठ से दस पुलिसकर्मियों के साथ उनके घर में घुस आए और अभद्रता करते हुए तोड़फोड़ करने लगे। दीपिका का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने करीब दो लाख के जेवरात भी लूट लिए और जाते-जाते घर के बाहर खड़ी सफारी कार के कांच भी तोड़ दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने सबूत मिटाने के लिए घर पर लगे कैमरे और डीवीआर को भी तोड़ दिया।
शहपुरा थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटकर ने इन आरोपों का खंडन किया है। उनका कहना है कि दीपिका अग्रवाल के पति अखिलेश अग्रवाल क्षेत्र के आदतन अपराधी हैं और उन पर अड़ीबाजी और अवैध वसूली के आरोप हैं। हाल ही में अखिलेश ने पेट्रोल पंप संचालक शिवनाथ यादव से हर माह 15 हजार रुपये की मांग की थी और पैसे नहीं मिलने पर उनके साथ मारपीट की थी। पुलिस ने शिवनाथ की शिकायत पर अखिलेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी तलाश जारी है।
एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद एसडीओपी पाटन को मामले की जांच सौंपी गई है। डीएसपी मुख्यालय भगत सिंह गठोरिया ने बताया कि दीपिका अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ आकर शिकायत दी थी और जल्द ही इस मामले की जांच पूरी कर निराकरण किया जाएगा।
Tags
jabalpur