दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गुरुवार को सीएम राइस स्कूल में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तीन फीट लंबा एक कोबरा सांप स्कूल के गेट पर आकर बैठ गया। इसके बाद स्कूल के कर्मचारियों और टीचरों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना के अनुसार, सांप की बात सुनते ही स्कूल के कर्मचारियों और टीचरों में हड़कंप मच गया और वे भागने लगे। स्कूल की प्राचार्या किरण राव ने तुरंत ही स्कूल के सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को फोन कर उन्हें मौके पर बुलाया।
गजेंद्र दुबे ने तत्काल अपने साथ विशेषज्ञ टीम को लेकर स्कूल पहुंचा और कोबरा सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद उन्होंने सांप को जंगल में छोड़ दिया।
सांप की इस घटना के बाद स्कूल में बच्चों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
यह घटना उस समय हुई जब स्कूल में गतिविधियाँ चल रही थीं और स्कूल के कर्मचारियों और टीचरों ने तत्काल अपने अस्थायी राहत का साथ दिया।
Tags
jabalpur