MP News: पड़ोसी से विवाद के बाद महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में तीन लोगों को ठहराया जिम्मेदार

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। एरोड्रम इलाके में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। परिवार का आरोप है कि गुरुवार रात को गाड़ी हटाने को लेकर विवाद में पड़ोसी ने पीड़िता और उसके पति के साथ मारपीट की थी। इसके बाद वह महिला के सामने निर्वस्त्र हो गया था। इस घटना से परेशान होकर महिला ने शुक्रवार सुबह फांसी लगा ली। सुसाइड नोट में उसने पड़ोसी और उसकी पत्नी समेत तीन लोगों को जिम्मेदार बताया है।

महिला के बेटे ने बताया, "पड़ोसी जयप्रकाश शर्मा रोजाना हमारे घर के सामने गाड़ी खड़ी करते हैं। कल रात भी ऐसा ही किया। जब मां ने गाड़ी हटाने की कोशिश की तो गाड़ी उनके पैर पर गिर गई और उन्हें चोट आ गई। जब मां ने इसका विरोध किया तो जयप्रकाश की पत्नी बाहर आकर विवाद करने लगीं और मां को गालियां दीं।"

जयप्रकाश शर्मा पेशे से इलेक्ट्रिशियन है जबकि महिला का पति ऑटो चलाता है और वह पत्नी-बच्चों से अलग रहता है।

सुसाइड नोट में तीन लोगों के नाम

महिला ने सुसाइड नोट में अपने पड़ोसी जयप्रकाश, उसकी पत्नी पूजा और एक अन्य महिला कृष्णा का नाम लिखा है। उसने लिखा, "मैं अपने पड़ोसी जयप्रकाश और उसकी पत्नी पूजा से तंग आकर आत्महत्या कर रही हूं। दोनों ने मिलकर मुझे बीच रोड पर मारा है। मुझे अब जीने की इच्छा नहीं है।"

किचन में फांसी लगाई, बेटे ने सुबह देखा

महिला के भांजे ने बताया, "रात को हमें सूचना मिली थी कि मौसी का पड़ोसी से विवाद हो गया है। इस पर मामा भी वहां पहुंचे थे। मौसी ने बताया था कि जयप्रकाश ने अपने कपड़े उतार दिए थे। यह घटना वहां मौजूद सभी लोगों ने देखी है।

सुबह करीब साढ़े 6 बजे बेटा सोकर उठा तो उसे मां नहीं दिखी। वह ढूंढ़ते हुए किचन में पहुंचा और वहां मां को फांसी पर लटका पाया।"

पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

महिला के भांजे ने कहा, "रात को ही मेरी मौसी, मामा, नानी थाने गए थे और वहां पड़ोसी की शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मौसी ने आत्मग्लानि के कारण आत्महत्या की है।"

Post a Comment

Previous Post Next Post