दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। कमला नगर स्थित नेहरू नगर पुलिस लाइन में ट्रैफिक पुलिस के एएसआई योगेंद्र ने बुधवार सुबह नौ बजे अपनी लाइसेंसी 315 बोर की राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि योगेंद्र अपनी पत्नी की कैंसर की बीमारी के कारण पिछले दो साल से डिप्रेशन में थे।
बुधवार सुबह योगेंद्र रोज की तरह जल्दी उठ गए थे। उन्होंने पूजा-पाठ करने के बाद अपने फ्लैट के गेट पर खड़े होकर खुद को गोली मार ली। गोली उनकी ठुड्डी को चीरते हुए सिर से बाहर निकल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की जांच में पता चला कि वे अपनी पत्नी की बीमारी के कारण मानसिक तनाव में थे। परिजनों के अनुरोध पर शव को मॉर्चुरी में रखवा दिया गया है और पोस्टमार्टम गुरुवार को यूपी से रिश्तेदारों के आने के बाद किया जाएगा।
एएसआई योगेंद्र पिछले डेढ़ महीने से सिक लीव पर थे और उनका डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। उनके भाई देवेंद्र ने बताया कि वे सुबह चार बजे उठ जाते थे। घटना वाले दिन उन्होंने सुबह फूल तोड़े और पूजा की। सुबह नौ बजे बड़े बेटे अमित से रायफल साफ करने की बात कही और इसके बाद गोली चलने की आवाज आई।
पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का मुआएना किया और सभी सबूत सुसाइड की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि राइफल की सर्विसिंग के समय दुर्घटनावश तो फायर नहीं हुआ है।
मृतक के बेटे अमित ने बताया कि उनके पिता ने पुलिस विभाग में 36 साल का लंबा कार्यकाल पूरा किया था और दो साल बाद उनका रिटायरमेंट होना था। डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और शुरुआती जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है।