MP News: पुलिसकर्मी के बेटे की गुंडागर्दी, सरेआम युवक को पीटा और गन लहराई

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। एरोड्रम इलाके में खुलेआम गुंडागर्दी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 21 अगस्त की रात को 60 फीट रोड पर एक शख्स को घेरकर बेरहमी से पीटा गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हमलावरों में महिलाएं भी शामिल थीं, और एक युवक गन लहराते हुए दिख रहा है। पीड़ित व्यक्ति हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन उसे पीटते हुए सड़क पर घसीटते रहे। 

मामला 22 अगस्त को वायरल हुआ तो पता चला कि गन लहराने वाला युवक, राहुल गुर्जर, इंदौर के एक पुलिसकर्मी का बेटा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विवाद चाय दुकान पर शुरू हुआ, जिसे राहुल और उसके परिवार की महिलाएं चलाती हैं। दुकान पर आए एक बाइक सवार युवक के साथ महिलाओं का विवाद हो गया, जिसके बाद राहुल और उसके परिवार ने उसे पीटना शुरू कर दिया और उसे सरेआम सड़क पर घसीटते हुए मारपीट की। 

पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। डीसीपी जोन-1 विनोद मीणा ने बताया कि एरोड्रम पुलिस को मामले की जांच सौंपी गई है। पहले भी इन महिलाओं के साथ विवाद हुए थे, जिनमें पुलिस ने समझाइश दी थी, लेकिन इस बार स्थिति हिंसक हो गई। पुलिसकर्मी के बेटे द्वारा खुलेआम की गई इस गुंडागर्दी ने शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post