हरियाणा विधानसभा चुनाव: जुलाना से आप पार्टी से मैदान में उतरी महिला पहलवान, WWE रेसलर कविता दलाल को दिया टिकट

हरियाणा विधानसभा चुनाव: जुलाना से AAP ने मैदान में उतरी महिला पहलवान, WWE रेसलर कविता दलाल को दिया टिकट
दैनिक सांध्य बन्धु जुलाना। हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र की निवासी और आम आदमी पार्टी की नेत्री कविता दलाल को पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट प्रदान किया है। 

कविता दलाल ने 2016 में अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित WWE रेसलिंग चैम्पियनशिप में भाग लिया था। 41 वर्षीय कविता की शादी 2009 में यूपी के बागपत में हुई थी और उनके पति भारतीय सेना में कार्यरत हैं। कविता दलाल ने 2021 में राजनीति में कदम रखा और आम आदमी पार्टी के खेल प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त की गईं। 

कविता दलाल ने स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की है और वर्तमान में रोहतक में परिवार के साथ रह रही हैं। विधानसभा चुनाव में उनकी किस्मत पर सबकी निगाहें हैं, क्योंकि इस बार सभी पार्टियाँ नामी कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतार रही हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कविता दलाल की राजनीतिक यात्रा सफल होती है या नहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post