दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। बैरसिया थाना क्षेत्र में 11वीं की एक छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने और बदनाम करने की धमकी देने के मामले में आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव किया।
17 साल की पीड़िता को स्थानीय युवक अरमान मंसूरी द्वारा लगातार फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजे जा रहे थे। आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि वह बातचीत नहीं करेगी तो उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इस तंग आकर पीड़िता ने अपने परिजनों को सूचित किया।
परिजनों ने बुधवार को थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस द्वारा लेट लतीफी के कारण हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर आरोपी अरमान मंसूरी को हिरासत में ले लिया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका की भी जांच की। एसडीओपी आनंद कलादांगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई और उसे हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है और अन्य युवकों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
लगभग दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी, जिससे प्रदर्शन समाप्त हो गया।