दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिले में अवैध मादक पदार्थ और नशीले इंजेक्शन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लार्डगंज की टीम ने यह कार्रवाई की।
सूचना के आधार पर पुलिस ने यादव कॉलोनी चौकी के पास दबिश देकर आरोपी गोलू उर्फ आशीष ठाकुर (35), निवासी चेरीताल हरदौल मंदिर के पास को गिरफ्तार किया। तलाशी में आरोपी के पास से 100 नग ब्यूप्रेनार्फिन हाईड्रोक्लोराइड इंजेक्शन और 2300 रुपये नगद बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि वह इंजेक्शन नशे के रूप में बेचता है और एक इंजेक्शन की कीमत 100 रुपये है।
आरोपी के खिलाफ धारा 123 बीएनएस और 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल (एमपी 20 एनडी 0938) भी जब्त कर ली है।