दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विकल स्टेट मढ़ई में मुस्लिम समुदाय द्वारा मस्जिद निर्माण के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रदर्शन किया। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि गायत्री बाल मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा कर यह मस्जिद बनाई जा रही है। उनका कहना है कि यह कब्जा बफ्फ बोर्ड द्वारा किया गया है, जिसके खिलाफ पहले भी प्रशासन को कई ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं।
हिंदूवादी संगठनों के अनुसार, तहसीलदार ने आदेश दिया था कि जब तक मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी प्रकार का निर्माण न हो। इसके बावजूद मुस्लिम समुदाय द्वारा अवैध रूप से मस्जिद और मदरसे का निर्माण जारी है। आज के प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मस्जिद निर्माण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मुस्लिम समुदाय का कहना है कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। वहीं, हिंदूवादी संगठनों का दावा है कि कोर्ट में विचाराधीन जमीन सिर्फ 1000 स्क्वायर फीट की है, जबकि मस्जिद का निर्माण 3000 स्क्वायर फीट में हो रहा है, जो कि अवैध है।
इस मामले को लेकर पहले भी प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करे और अवैध निर्माण को रोके।