दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत नरसिंह नगर में नाबालिग लड़की के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी इमरान खान ने पेट्रोल मांगने के बहाने लड़की के घर में घुसकर उसके माता-पिता और मामा को घायल किया और नाबालिग को जबरदस्ती भगाकर ले गया।
पीड़ित परिवार ने रांझी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और एसपी कार्यालय पहुंचकर नाबालिग बेटी की बरामदगी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित परिवार के अनुसार, रात को आरोपी इमरान खान ने घर का गेट खटखटाकर पेट्रोल मांगने की बात कही। जब परिवार के लोगों ने उसे पेट्रोल दिया, तो उसने धक्का देकर नाबालिग लड़की को भगाने की कोशिश की। इस दौरान परिवार ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने ईंट-पत्थरों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और लड़की को जबरन अपने साथ ले गया।
पीड़िता की माँ ने बताया कि वे चिल्लाती रहीं, लेकिन आसपास के लोग मदद के लिए नहीं आए। आरोपी इमरान खान पिछले एक साल से परिवार को परेशान कर रहा था और इस घटना से पहले भी नाबालिग को परेशान करने की कोशिश कर चुका था। रांझी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।