Jabalpur News: गाजीनगर में कचरे के ढेर से मिला महिला का कटा हाथ

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रद्दी चौकी के समीप गाजीनगर इलाके में गुरुवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब कचरे के ढेर में एक महिला का कटा हुआ हाथ बरामद हुआ। खून से लथपथ हाथ किसी महिला का प्रतीत हो रहा था, जिससे स्थानीय निवासी दहशत में आ गए। तत्काल क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय पार्षद को इस घटना की सूचना दी, जिन्होंने तुरंत गोहलपुर थाने को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाथ को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हाथ पंजे से लेकर कोहनी तक कटा हुआ था और इसमें एक चूड़ी भी थी, जिससे यह पुष्टि हो रही थी कि यह किसी महिला का हाथ है। इसके अलावा, हाथ पर मन्नत का धागा भी बंधा हुआ था, जो शायद किसी धार्मिक मान्यता का प्रतीक हो सकता है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, और पुलिस कटे हाथ की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने कटे हुए हाथ को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और बाकी शरीर की तलाश की जा रही है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post