Jabalpur News: बिहार की किशोरी के साथ जबलपुर में रेप,पुलिस ने आरोपी सहित एक महिला को किया गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बिहार निवासी एक नाबालिग किशोरी के साथ जबलपुर में एक ऑटो चालक ने रेप किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की है। किशोरी की शिकायत पर पनागर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ना सिर्फ ऑटो चालक को गिरफ्तार किया बल्कि आरोपी के साथ एक महिला को भी सह आरोपी बनाया है। घटना पनागर थाने के देवरी गांव के पास की हैं, जहां आरोपी ने नाबालिग किशोरी के अपने साथ बहलाकर सुनसान जगह ले गया और फिर जबरन उसके साथ रेप किया। पुलिस ने ऑटो चालक अनुष केवट और सीधी निवासी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। बिहार निवासी किशोरी घर में बिना किसी से कुछ बताएं ट्रेन में बैठकर मुंबई काम करने जा रही थी, उसी दौरान ट्रेन में किशोरी की मुलाकात सीधी निवासी महिला से हुई थी।

जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले बिहार निवासी 17 वर्षीय किशोरी अपने घर में बिना किसी से कुछ बताएं ट्रेन में बैठकर काम करने के लिए मुंबई जा रही थी। शुक्रवार की सुबह कटनी स्टेशन में नाबालिग की मुलाकात सीधी निवासी 34 वर्षीय एक महिला से हुई, कुछ ही देर में दोनों के बीच अच्छी बात होने लगी। बातों-बातों में किशोरी ने बताया कि घर में पैसों की बहुत दिक्कत है, माता-पिता का काम भी नहीं चल रहा है, इसलिए काम करने वह मुंबई जा रही है। इस बीच सीधी निवासी महिला ने किशोरी से कहा कि जबलपुर में भी मजदूरी का काम मिल सकता है, मैं भी वहीं जा रही हूं, तुम चाहो तो साथ में चल सकती हो। किशोरी महिला की बातों मे आ गई और महिला के साथ जबलपुर रेलवे स्टेशन में उतर कर ऑटो से तीन पत्ती चौक पहुंची, जहां दोनों की मुलाकात ऑटो चालक पनागर देवरी निवासी अनुष केवट से हुई।

पनागर पुलिस के मुताबिक दोनों ही महिलाओं के पास पैसे नहीं थे, जिस पर से वह अनुष केवट से जबलपुर में काम को लेकर बात करने लगी। किशोरी को भूख भी लगी थी, जिस पर से ऑटो चालक अनुष केवट ने कहा कि मेरा घर पनागर देवरी में है, घर चलकर खाना खा सकती हो। आटो चालक अनुष केवट दोनों के अपने साथ घर ले गया जहां खाना खिलाया और फिर पनागर में काम दिलाने के बहाने दोनों को साथ मे ले गया, इस दौरान देवरी के पास अनुष ने आटो रोका और महिला से कहा कि तुम यहीं बैठो में इसके लिए काम की बात करके आता हूं, इसके बाद 17 वर्षीय किशोरी को आटो चालक अपने साथ ले गया जहां सुनसान जगह में उसके साथ रेप किया, इस दौरान महिला ऑटो में बैठी रही। बाद में आरोपी किशोरी को वहीं पर छोड़कर भाग गया, जबकि महिला भी गायब हो गई।

रेप पीड़िता नाबालिग स्थानीय लोगों से पूछते-पूछते पनागर थाने पहुंची जहां अपने साथ हुई घटना पुलिस को बताई। 17 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर पनागर थाना पुलिस ने ऑटो चालक अनुष केवट पर रेप और 34 वर्षीय महिला पर आरोपी का सहयोग करने का मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई। शुक्रवार की रात को पुलिस ने अनुष केवट को उसके घर देवरी से और महिला को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि महिला को सहआरोपी इसलिए बनाया गया है कि उसने जानते हुई भी कि नाबालिग के साथ गलत हो रहा है, इसके बाद भी उसे रोका नहीं और चुपचाप ऑटो में बैठी रही। पनागर थाना पुलिस ने आरोपी अनुष केवट और सीधी निवासी महिला को कोर्ट में पेश करेगी।

पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी अनुष केवट क्षेत्र का शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। मारपीट, अवैध वसूली, एक्सीडेंट, लोगों को धमकाने का आरोपी अनुष केवट का क्षेत्र में आतंक भी है। पुलिस के मुताबिक पनागर, सिविल लाइन, लार्डगंज, आधारताल, ओमती थाने में इसके खिलाफ और भी मामले दर्ज है।

Post a Comment

Previous Post Next Post