MP News: एमपी बीजेपी में शीर्ष नेताओं के बीच कलह! दो विधायक सागर कॉन्क्लेव से नाराज होकर कार्यक्रम बीच में छोड़कर गए, फोटो वायरल

दैनिक सांध्य बन्धु सागर। प्रदेश की राजनीति में इन दिनों आंतरिक कलह उभरकर सामने आ रही है। बुंदेलखंड क्षेत्र के दो बड़े नेताओं, पूर्व मंत्री और विधायक गोपाल भार्गव और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह, ने शुक्रवार को सागर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के बीच में ही कार्यक्रम को छोड़ दिया। इस घटनाक्रम के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। दोनों नेताओं की नाराजगी की वजह कार्यक्रम में उचित सम्मान न मिलना बताया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह को मंच पर जूनियर नेताओं से दूर बैठाया गया था, जिससे वे नाराज हो गए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंच पर आने से पहले ही दोनों नेता उठकर चले गए, और मंच पर उनकी अनुपस्थिति का जिक्र खुद मुख्यमंत्री ने किया।

कार्यक्रम के दौरान गोपाल भार्गव को आगे और भूपेंद्र सिंह को पीछे की सीट पर बैठा दिखाया गया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस फोटो ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि यह घटना पार्टी के भीतर आंतरिक मतभेदों को उजागर करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post