दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। एक 17 वर्षीय छात्र संतोष धाकड़ का शव शनिवार को एक खदान के गड्ढे में मिला। संतोष तीन दिन पहले कोचिंग के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजन और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। लापता होने से पहले छात्र ने सोशल मीडिया से अपनी पूरी हिस्ट्री डिलीट कर दी थी, जिससे मामले में खुदकुशी की आशंका भी जताई जा रही है।
CCTV फुटेज में छात्र कोचिंग पहुंचने के बाद कुछ ही मिनटों में वापस आता दिखाई दिया। इसके बाद वह डीडी नगर की ओर अकेला जाता दिखा। शनिवार दोपहर उसका शव खदान में मिला, जिससे यह सवाल उठ रहे हैं कि यह घटना एक हादसा थी या किसी साजिश का परिणाम।
परिजन ने किसी विवाद या हत्या की आशंका से इनकार किया है, जबकि पुलिस को संदेह है कि छात्र पैर फिसलने से खदान में गिरा होगा। फिलहाल उसकी साइकिल और बैग गायब हैं, जिससे साजिश की संभावना भी जताई जा रही है। मामले की जांच जारी है।