दैनिक सांध्य बन्धु शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के निवोदा गांव में खेलते समय गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूबने से बंजारा समाज के तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में 10 वर्षीय नीरज बंजारा, 8 वर्षीय संजय बंजारा और 9 वर्षीय रवि बंजारा शामिल हैं। हादसे के बाद परिजन बच्चों को शिवपुरी के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नीरज 6 बहनों के बीच इकलौता भाई था, उसकी मौत से परिवार गहरे सदमे में है। संजय और रवि आपस में चचेरे भाई थे। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे, लेकिन परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और शवों को गांव वापस ले आए।
Tags
madhya pradesh