MP News: दबंगों ने महिला को घर से निकाला, सड़क पर फेंका सामान

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। अयोध्या नगर में दबंगों ने एक महिला को जबरन उसके घर से निकाल दिया और उसका सामान सड़क पर फेंक दिया। यह घटना शुक्रवार सुबह 9:30 बजे की है। पीड़ित महिला, सुषमा पंद्रे (50), ने अपनी भांजी के साथ रात घर के बाहर सड़क पर बिताई। उनका सामान अब भी सड़क पर पड़ा है, जिनमें से कई कीमती सामान टूट चुके हैं या गुम हो गए हैं।

सुषमा पंद्रे 2002 से अयोध्या नगर के ईडब्ल्यूएस 29 एच सेक्टर में रह रही हैं। उनके अनुसार, वीर सिंह और निहाल सिंह से पांच लाख रुपये में मकान का सौदा हुआ था, जिसे किश्तों में चुकाने का समझौता हुआ था। तीन लाख रुपये की अदायगी के बाद भी, मकान के बढ़े हुए दामों को लेकर आरोपियों की नीयत बदल गई और वे मकान खाली कराने का दबाव बना रहे थे।

सुषमा ने इस मामले में अदालत में प्राइवेट शिकायत दर्ज की है, जो अभी विचाराधीन है। बावजूद इसके, वीर सिंह और उसके परिवार ने जबरन घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की और घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया। इस दौरान सुषमा की भांजी काजल को भी पीटा गया।

सुषमा का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और मामूली धाराओं में केस दर्ज किया। महिला का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों का पक्ष लिया और उनकी शिकायत के मुताबिक रिपोर्ट नहीं लिखी।

थाना प्रभारी महेश लिल्लारे के अनुसार, पुलिस ने महिला की शिकायत मिलते ही तुरंत एफआईआर दर्ज की। आरोपी वीर सिंह, रिंकू और निहाल सिंह को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। साथ ही, सभी आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post