दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। महाकोशल विज्ञान परिषद द्वारा आयोजित विज्ञान मेला एवं आरोग्य एक्सपो 2024 का आयोजन 15 से 18 नवम्बर तक जबलपुर के पशुचिकित्सा महाविद्यालय के खेल परिसर में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संबंध में महाकोशल विज्ञान परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्टर दीपक सक्सेना से भेंट की और विज्ञान मेला का ब्रॉशर विमोचन भी किया गया।
इस मेला एवं एक्सपो में प्रादेशिक और राष्ट्रीय वैज्ञानिक एवं तकनीकी संस्थाएं जैसे इसरो, डीआरडीओ, आईसीएमआर, आईसीएआर, डीएसटी, डीबीटी सहित लगभग 100 संस्थान अपने नवीनतम विज्ञान एवं तकनीक का प्रदर्शन करेंगी। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों, वैज्ञानिकों, शिक्षकों, कृषकों, शिल्पकारों और आम जनमानस को विज्ञान एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूक करना है।
इस अवसर पर महाकोशल विज्ञान परिषद के प्रांत अध्यक्ष प्रो. एस.पी. गौतम, प्रांत सचिव इंजीनियर प्रभात दुबे, और प्रांत संगठन मंत्री अंकित राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur