हरियाणा विधानसभा चुनाव: खट्टर के कार्यक्रम में मंच से कुर्सी फेंकी, बैठने को लेकर हुआ विवाद

दैनिक सांध्य बन्धु हिसार। झज्जर के बहादुरगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में मंच पर कुर्सी फेंकने का मामला सामने आया है। SC मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश मकड़ोली ने मंच पर बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद कुर्सी उठाकर फेंक दी। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। 

खट्टर कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों के लिए एकजुट करने के उद्देश्य से झज्जर पहुंचे थे। इस दौरान मंच पर कुर्सी को लेकर कुछ नेताओं के बीच कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि राजेश मकड़ोली को किसी नेता ने मंच से नीचे बैठने के लिए कह दिया था, जिससे नाराज होकर उन्होंने कुर्सी फेंक दी और कार्यक्रम से बाहर चले गए। नेताओं ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन वह वापस नहीं लौटे।

इस बीच, हरियाणा में भाजपा नेताओं को चुनाव प्रचार के दौरान कई जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। नारायणगढ़ में भाजपा प्रत्याशी पवन सैनी को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्हें गांव से वापस लौटना पड़ा। वहीं, फरीदाबाद के बड़खल विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा उम्मीदवार धनेश अदलखा को ग्रामीणों ने खराब सड़कों की समस्या पर घेर लिया, जिससे उन्हें बिना प्रचार किए लौटना पड़ा। 

इसके अलावा, कई अन्य भाजपा और जेजेपी नेताओं को भी चुनावी प्रचार के दौरान किसानों और मजदूरों के विरोध का सामना करना पड़ा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post