MP News: PMO का अफसर बनकर ठगी, म्यूजिक टीचर और मुंबई के दोस्त से लाखों की धोखाधड़ी, BMW और बुलेट भी खरीदवाई

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर पुलिस ने एक ऐसे ठग को हिरासत में लिया है, जिसने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NSA) का अफसर बताकर लोगों से ठगी की। आरोपी, कल्पेश बेलदार (30), जो महाराष्ट्र के जलगांव का रहने वाला है और इंदौर के हीरानगर में रह रहा था, ने म्यूजिक टीचर और एक दोस्त को झांसे में लेकर उनसे पैसे ऐंठे और महंगी गाड़ियाँ खरीदवाईं।

कल्पेश ने इंदौर के म्यूजिक टीचर भूषण तिवारी को यह कहकर फंसाया कि वह प्रधानमंत्री के ऑफिस में उच्च पद पर तैनात है और उनका कोई भी काम आसानी से करवा सकता है। भूषण ने नेक्सोन कार खरीदने की इच्छा जताई, जिसके बाद कल्पेश ने कम रेट पर गाड़ी दिलवाने का झांसा दिया। उसने भूषण से आधार और पैन कार्ड लेकर उनके नाम पर BMW बुलेट खरीदी, लेकिन पैसे मुंबई के प्रभात मिश्रा से चुकवाए, जिन्हें उसने खुद को NSA का अफसर बताकर फंसाया था।

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक, कल्पेश ने म्यूजिक टीचर को आर्मी कैंटीन से सस्ती कार दिलाने का भी झांसा दिया और इस बहाने उनसे पैसे और डाक्यूमेंट्स लिए। उसने कई लोगों से ऐसे फर्जी वादों के जरिए पैसे ऐंठे।

आरोपी की ठगी की पोल भाजपा नेता संदीप जोशी ने खोली, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी कि कल्पेश खुद को कभी PMO तो कभी NSA का अफसर बताकर लोगों को गुमराह कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। उसके पास से कोई सरकारी दस्तावेज नहीं मिले हैं, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post