दैनिक सांध्य बन्धु नरसिंहपुर। गाडरवारा क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक ने उसके साथ गंभीर मारपीट की। आरोपी ने महिला के बाल पकड़कर खींचे, थप्पड़ मारे और सिर को पत्थर पर पटकने की कोशिश की। यह घटना मंगलवार को हुई और इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया। घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने महिला को बचाया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
35 वर्षीय पीड़िता एक ढाबे में काम करती है, जहां आरोपी लकी कोरी ने वारदात को अंजाम दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि लकी अक्सर उसे परेशान करता था और अश्लील बातें करता था। घटना के दिन, जब महिला ढाबे में काम कर रही थी, लकी ने उसे अनुचित बातचीत में खींचने की कोशिश की। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो लकी ने गालियां देते हुए उसे थप्पड़ मारे और बाल पकड़कर खींच लिया।
ढाबे पर काम करने वाले रामभरोसे और दुर्गेश नौरिया शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिला को बचाया। घटना की जानकारी मिलने पर महिला ने उसी दिन गाडरवारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। ढाबे के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे गए, जिनमें मारपीट की घटना कैद है।
गाडरवारा के एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को भेजा गया है। जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा।