दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक बुजुर्ग पर पुरानी जमीनी रंजिश के चलते जानलेवा हमला हुआ। बुजुर्ग बनवारी शर्मा (60) को गांव के कुछ युवकों ने लाठियों से पीटा। घटना गुरुवार दोपहर की है। हमले में उनके साथ खड़े रामस्वरूप कुशवाहा (65) पर भी हमला किया गया।
बनवारी शर्मा और रामस्वरूप कुशवाहा न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपने जमीनी विवाद के सिलसिले में तारीख करने आए थे। दोनों ने एक साथ होटल में भोजन किया और जैसे ही बाहर निकले, एक कार में सवार 7-8 युवक वहां पहुंचे और बनवारी शर्मा पर लाठियों से हमला कर दिया।
जब रामस्वरूप ने बनवारी शर्मा को बचाने का प्रयास किया, तो हमलावरों ने उनके पैरों पर भी लाठियां मार दीं, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं।
हमले की वजह पुराना जमीनी विवाद बताई जा रही है, जो बनवारी शर्मा और उनके गांव के सुल्तान सिंह धाकड़ के बीच चल रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।