दैनिक सांध्य बन्धु यरुशलम/बेरूत। इजराइल ने लेबनान में जारी संघर्ष को रोकने से साफ इनकार कर दिया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने गुरुवार, 26 सितंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि अमेरिका और फ्रांस द्वारा प्रस्तावित सीजफायर को स्वीकार नहीं किया गया है।
इजराइली पीएम ने स्पष्ट किया कि जंग रोकने की मांगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, और इजराइली सेना लेबनान में पूरी ताकत के साथ संघर्ष जारी रखेगी।
उधर, हिजबुल्लाह ने इजराइल के राफेल मिलिट्री बेस पर 45 रॉकेट दागे हैं। हालांकि, इस हमले से हुए नुकसान का आकलन अभी तक नहीं हो पाया है। इजराइल में हमलों से पहले सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया था।
Tags
international