MP News: पटरी पर डेटोनेटर लगाने वाले को RPF डॉग 'जेम्स' ने पकड़ा, 12 किमी दौड़कर पहुंचा आरोपी तक

दैनिक सांध्य बन्धु बुरहानपुर/खंडवा। खंडवा-मुंबई रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रखने के मामले में आरपीएफ ने रेलवे कर्मचारी साबिर को गिरफ्तार कर लिया है। साबिर ने रिमांड के दौरान बताया कि उसने सीनियर सेक्शन इंजीनियर को फंसाने के लिए डेटोनेटर चुराए थे। हालांकि, आरपीएफ को उसकी बात पर संदेह है, क्योंकि साबिर खंडवा की गुलमोहर कॉलोनी का निवासी है, जो प्रतिबंधित संगठन सिमी का गढ़ माना जाता है।

आरपीएफ ने भुसावल से विशेष प्रशिक्षित स्निफर डॉग 'जेम्स' की मदद ली। जेम्स ने घटनास्थल से 12 किमी चलकर आरोपी साबिर को ढूंढ निकाला। जेम्स साबिर के पास जाकर बैठ गया, जिससे पुलिस को उसकी पहचान करने में मदद मिली।

साबिर ने कबूल किया कि उसने सीनियर सेक्शन इंजीनियर के केबिन से डेटोनेटर चुराए थे। उसका उद्देश्य सीनियर इंजीनियर को फंसाना था, लेकिन पुलिस को उसके बयान पर अभी भी संदेह है और मामले की जांच जारी है।

साबिर का सिमी के गढ़ गुलमोहर कॉलोनी से होना उसे और भी संदेहास्पद बना रहा है। आरपीएफ और अन्य एजेंसियां अब इस मामले के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post