Jabalpur News: पारिवारिक विवाद के चलते युवती ने गौर नदी में लगाई छलांग, एसडीआरएफ और पुलिस कर रही तलाश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गुरुवार सुबह कमानिया गेट निवासी एक युवती, रुपा झारिया, ने पारिवारिक विवाद के चलते गौर नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही गौर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवती की तलाश शुरू कर दी। 

रुपा का बीते कुछ दिनों से घर में लगातार विवाद हो रहा था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। सुबह परिजनों से विवाद के बाद वह घर से निकली और ऑटो से पेंटी नाका होते हुए गौर पुल पहुंची, जहां उसने नदी में छलांग लगा दी। 

नदी में तेज बहाव होने के कारण एसडीआरएफ को युवती की तलाश में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस का कहना है कि परिवार को सूचना दे दी गई है और जल्द ही युवती को ढूंढ लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post