दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर | श्री वृहत महाकाली उत्सव समिति गढ़ाफाटक की बैठक मंदिर परिसर में आयोजित की गई, जिसमें इस वर्ष भी बड़ी महाकाली का दस दिवसीय उत्सव परंपरानुसार मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में गत वर्ष के आय-व्यय और आयोजन की विस्तार से चर्चा हुई।
उत्सव की शुरुआत बैठक के दिन माता जी की स्थापना से होगी, जिसके बाद नौ दिनों तक विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दसवें दिन पूरे भव्यता के साथ चल समारोह निकाला जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
Tags
jabalpur