Jabalpur News: महिला एसआई ने वकील के सामने पक्षकार को पीटा, गोहलपुर थाने में हंगामा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोहलपुर थाने में आज दोपहर एक विवादित मामले के तहत बयान देने के लिए बुलाए गए यूसुफ नामक व्यक्ति को महिला एसआई माधुरी वासनिक ने बुरी तरह पीट दिया। पीड़ित यूसुफ बेहोश हो गया और उसकी नाक व मुंह से खून बहने लगा। इस घटना के बाद पुलिस ने उसे विक्टोरिया अस्पताल में भेजा, जहाँ पुलिसकर्मियों ने दबाव डालने की कोशिश की कि यूसुफ चोटों को गिरने से लगी मान ले।

थाना प्रभारी की प्रतिक्रिया

थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को का कहना है कि यूसुफ को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था और मारपीट की घटना की जगह पर उसे चोट लगी। उन्होंने दावा किया कि यूसुफ को केवल नाक पर चोट आई है और यह चोट मारपीट के कारण नहीं, बल्कि दरवाजे से टकराने के कारण लगी है।

वकीलों और जिला बार संगठन की प्रतिक्रिया

जबलपुर में थाने में बड़ी संख्या में वकील और जिला बार संगठन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा पहुंचे। वकील गुलाब सिंह ठाकुर ने घटना की निंदा की और न्याय की मांग की। वकीलों ने थाने के सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की और कहा कि निष्पक्ष जांच की जाए।

पुलिस का पक्ष और आगे की कार्यवाही

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वकील की शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। थाने में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और मामले की पूरी जानकारी और वीडियो फुटेज की जांच के बाद ही निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post