Jabalpur News: एनएसयूआई ने कुलगुरु नियुक्तियों में घोटाले का लगाया आरोप, शासकीय विश्वविद्यालयों की जांच की मांग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश एनएसयूआई ने प्रदेश के शासकीय और परंपरागत विश्वविद्यालयों के कुलगुरुओं की नियुक्तियों में घोटाले का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। एनएसयूआई प्रदेश सचिव अदनान अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग के नाम संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश के 53 निजी विश्वविद्यालयों में से 32 कुलगुरुओं की नियुक्तियां अवैध पाई गई हैं, जो UGC के 2018 के नियमों के तहत निर्धारित योग्यता को पूरा नहीं करती थीं। एनएसयूआई ने मांग की है कि शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलगुरुओं की नियुक्तियों में भी इसी तरह की जांच की जाए। एनएसयूआई का आरोप है कि कई विश्वविद्यालयों में नियमों का उल्लंघन कर अयोग्य व्यक्तियों को कुलगुरु बनाया गया है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

ज्ञापन के दौरान प्रमुख रूप से एनएसयूआई के प्रतीक गौतम, सैफ मंसूरी, एजाज अंसारी, अनुराग शुक्ला, शफी खान, हर्ष श्रीवास सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post