दैनिक सांध्य बन्धु सिरसा। हरियाणा विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रचार अभियान जोरों पर है। सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल के समर्थन में सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह पहुंचे। उन्होंने शक्कर मंदोरी गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
सभा में पहुंचे ग्रामीणों ने बलकौर सिंह का फूलों और ढोल-नगाड़ों से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर बलकौर सिंह ने सिद्धू मूसे वाला की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि यह समय राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का है।
बलकौर सिंह ने भाजपा सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने और किसानों की समस्याओं को नज़रअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके बेटे के हत्यारों के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भरत बैनीवाल को जिताने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस ही युवाओं और किसानों के हक की लड़ाई लड़ सकती है।