Jabalpur News: मां वैष्णो देवी यात्रा के लिए विशेष ट्रेन रवाना, 20 वर्षों से हो रहा आयोजन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
 मां वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति द्वारा जम्मू के कटरा स्थित मां वैष्णो धाम के लिए एक विशेष ट्रेन जबलपुर से रवाना की गई। इस अवसर पर जबलपुर रेलवे स्टेशन पर सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी और कई गणमान्यजन मौजूद रहे, जिन्होंने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी। 

20 वर्षों से जारी है यात्रा का सिलसिला

आयोजकों ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से हर साल उनकी समिति द्वारा मां वैष्णो धाम की सामूहिक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष यात्रा श्रद्धालुओं को माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए सुगम मार्ग प्रदान करती है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जाती है।

यात्रा की भव्य शुरुआत

यात्रा की रवानगी के मौके पर रेलवे स्टेशन परिसर में मां वैष्णो धाम के यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी रही। जय माता दी के जयघोष और भक्ति की लहरों के बीच यात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं का उत्साह और आस्था साफ झलक रही थी। 

समिति की इस पहल को यात्रियों और समाज के विभिन्न वर्गों से भरपूर सराहना मिली है, जो हर साल बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ इस धार्मिक यात्रा का हिस्सा बनते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post