Jabalpur News: यश नर्सरी स्कूल में क्रीड़ा शाखा का शुभारंभ, खेल जगत की हस्तियां रहीं मौजूद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अधारताल स्थित यश नर्सरी हायर सेकेंडरी स्कूल में क्रीड़ा भारती द्वारा क्रीड़ा शाखा का शुभारंभ किया गया, जिसमें कबड्डी और खो-खो जैसे परंपरागत खेलों का संचालन क्रीड़ा भारती द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, शहर के जाने-माने उद्योगपति और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ चालक कैलाश गुप्ता रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने और नियमित रूप से किसी खेल को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने खेल गतिविधियों के लिए आवश्यक सहयोग का आश्वासन भी दिया।

इस मौके पर संस्था के संचालक उमाशंकर पटेल को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनंत डीके द्वारा किया गया, जबकि संस्था की सोनल तिवारी ने विद्यालय के ख्यातिप्राप्त छात्रों का जिक्र करते हुए उन्हें नियमित खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।  

क्रीड़ा शाखा के उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चे, स्कूल स्टाफ के साथ-साथ डॉ. विजयकांत तिवारी, भीष्म सिंह राजपूत सहित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल जगत से जुड़ी हस्तियां भी मौजूद रहीं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में खेल प्रतिभा को विकसित करना और उन्हें खेलों के प्रति जागरूक करना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post