MP News: मोबाइल लूट के प्रयास में युवक की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र के रोबोट चौराहे पर मोबाइल लूट के दौरान एक युवक की जान चली गई। बुधवार रात करीब 10:30 बजे फूड डिलीवरी बॉय का मोबाइल लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में 21 वर्षीय सूरज पंवार की मृत्यु हो गई। लुटेरों ने सूरज को धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उसका सिर डिवाइडर पर जा लगा और मौके पर ही उसकी हालत गंभीर हो गई।

खजराना पुलिस के अनुसार, सूरज पंवार रामकृष्ण बाग कॉलोनी का निवासी था और टाइल्स लगाने का काम करता था। वह अपनी साली मनीषा राठौर के साथ दूध लेने गया था, तभी उसने फूड डिलीवरी बॉय संजीव जाटव का मोबाइल लूटकर भागते बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान एक बदमाश विकास ठाकुर को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। 

सूरज की साली मनीषा ने बताया कि सिर के बल गिरने के बाद सूरज करीब 20 मिनट तक सड़क पर ही पड़ा रहा, क्योंकि लोग लुटेरों को पकड़ने में व्यस्त थे। जब तक परिवार को सूचित कर अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक काफी खून बह जाने से सूरज की मौत हो गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post