MP News: बोरी में मिली 2 दिन की नवजात

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। ऐशबाग इलाके में बुधवार सुबह एक बोरी में बंधी हुई नवजात बच्ची मिली। स्थानीय लोगों ने बच्ची की रोने की आवाज सुनकर बोरी को खोला और उसे बाहर निकाला। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की देखरेख में है।

डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि बच्ची की उम्र केवल एक-दो दिन है। पुलिस आसपास के अस्पतालों से हाल ही में डिलीवरी हुई महिलाओं की जानकारी इकट्ठा कर रही है। घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि बच्ची के माता-पिता का पता लगाया जा सके।

अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची स्वस्थ है और उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। उसकी नाल भी नहीं कटी गई थी, जिससे पता चलता है कि उसे हाल ही में छोड़ दिया गया होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post