MP News: डांडिया आयोजन में बाहरी लोगों को बुलाने पर डीएवीवी के आईईटी डिपार्टमेंट में हंगामा, छात्रों के दो गुटों में झगड़ा

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (डीएवीवी) के इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (आईईटी) में डांडिया आयोजन के दौरान बुधवार शाम छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। विवाद बाहरी लोगों को बुलाने और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्र नेताओं के मंच पर चढ़ने को लेकर हुआ।

कुछ छात्रों ने बताया कि आयोजन के दौरान कुछ लोग बीयर और सिगरेट पीते हुए आए थे, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। एबीवीपी छात्र नेताओं को स्टेज पर चढ़ने से मना करने पर विवाद बढ़ा और दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई।

हंगामे के दौरान कैंपस में खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। आईईटी के प्रोफेसर और पूर्व डायरेक्टर संजीव टोकेकर ने घटना की पुष्टि की और बताया कि कुलपति और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद आयोजन को तुरंत बंद कराया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post