MP News: सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार, NOC के बदले मांगे थे 1 लाख रुपये

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। कोलुआ पंचायत के सरपंच सुरेश परमार को लोकायुक्त की टीम ने 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सरपंच ने जल नल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण करने वाले कांट्रैक्टर से NOC जारी करने के बदले 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

कांट्रैक्टर सतीश ठाकुर ने लोकायुक्त एसपी भोपाल संभाग को लिखित शिकायत दी थी, जिसमें सरपंच पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था। शिकायत के सत्यापन के बाद ट्रैप अधिकारी नीलम पटवा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई, जिसमें सुरेश परमार को 20,000 रुपये की पहली किश्त लेते हुए पकड़ा गया।

लोकायुक्त टीम ने सरपंच को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले से जुड़ी सभी जानकारी एकत्रित की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post