MP News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, शीतला माता मंदिर से लौटते समय हुआ हादसा

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शीतला माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे तीन दोस्तों की बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। यह हादसा कैंसर पहाड़िया तिराहे के पास हुआ, जहां कार चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया।

घटना में सिरोल निवासी 23 वर्षीय कृष्णा गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। कृष्णा बीकॉम के बाद नौकरी की तलाश कर रहा था। उसके साथ गजेंद्र सिंह गुर्जर और गज्जू मंदिर दर्शन के लिए गए थे। वापस लौटते समय कैंसर पहाड़िया तिराहे के पास रुकने के दौरान यह हादसा हुआ। कृष्णा और गजेंद्र दोनों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि टक्कर मारने वाले कार चालक का पता लगाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post