दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में एक बस की टक्कर से 5 साल की बच्ची की दुखद मृत्यु हो गई, जबकि उसके माता-पिता और 3 साल की बहन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना बुधवार दोपहर 12 बजे गढ़ा रेलवे स्टेशन के पास हुई।मोहित पटेल (35) अपनी पत्नी कविता, बड़ी बेटी जाह्नवी, और छोटी बेटी जानकी के साथ बाइक पर मंदिर जा रहे थे। जब वे बाइपास चौराहे पर पहुंचे, तब सिवनी से जबलपुर आ रही एक बस (एमपी 20 पीए 1171) ने उन्हें टक्कर मार दी।दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर यात्रियों से भरी बस छोड़कर भाग गया। स्थानीय लोगों ने घायल परिवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां कविता कोमा में हैं और जानकी वेंटिलेटर पर है। बड़ी बेटी जाह्नवी की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है।
Jabalpur News: बस की टक्कर से 5 साल की बच्ची की मौत, माता-पिता गंभीर रूप से घायल
byEditor In Chief
-
0