MP News: उज्जैन में कार और टैंकर की भीषण टक्कर में 4 लोगों की मौत, 3 घायल

दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। उज्जैन के नागदा के पास शुक्रवार सुबह 5:30 बजे एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जब एक इनोवा कार की टक्कर टैंकर से हो गई। सभी मृतक इंदौर के निवासी थे और अजमेर शरीफ की जियारत कर वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद कार के ड्राइवर का शव निकालने के लिए गाड़ी को काटना पड़ा।

हादसे का विवरण

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। ऐजाज नामक एक व्यक्ति जो कार में मौजूद था, हादसे में सुरक्षित बच गया। ऐजाज ने बताया कि लौटते समय टैंकर ने उनकी कार को ओवरटेक किया, जिससे यह हादसा हुआ। घटना स्थल पर चार लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि तीन घायल हैं।

मृतकों के नाम

1. इमरान पुत्र इज्जत नूर, 40 वर्ष, कड़ाव घाट, इंदौर

2. आसिफ पुत्र अहमद मंसूरी, 35 वर्ष, पिंजारा बाखल, इंदौर

3. अब्दुल मन्नान पुत्र अब्दुल गफ्फार, झलारिया, इंदौर

4. समीर पुत्र हाजी हफीज खान, झलारिया, इंदौर

घायल व्यक्तियों के नाम

1. जुबैर पुत्र जाकिर, 30 वर्ष, इंदौर

2. समीर पुत्र रशीद, 25 वर्ष, सांवेर, इंदौर

3. ओसामा पुत्र सिद्दीक, 25 वर्ष, सांवेर, इंदौर


Post a Comment

Previous Post Next Post