दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। शुक्रवार को एक 7 साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। घटना केडी गेट स्थित बोहरा बाखल की है, जहाँ स्ट्रीट डॉग से डरकर भागने के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि बच्ची को कुत्ते के लपकने से डर लगा, जिसके बाद उसकी हार्टबीट बढ़ गई और उल्टियां होने लगीं। कुछ ही देर में वह बेहोश हो गई और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुस्तफा लोहेवाले की बेटी इंसिया, जो सेंट पाल स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा थी, घर के बाहर खेल रही थी जब उसने स्ट्रीट डॉग देखा और डरकर दौड़ पड़ी। घर पहुंचने पर उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
बच्ची की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी और कमरी मार्ग का बाजार बंद करवा दिया। बोहरा समाज के लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए। कांग्रेस विधायक महेश परमार ने भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया।
उज्जैन में हाल ही में स्ट्रीट डॉग के काटने के मामले बढ़े हैं। एक महीने में 150 से ज्यादा डॉग बाइट के केस दर्ज किए गए हैं। सितंबर में 17 वर्षीय युवक सोनू शर्मा की मौत भी रैबीज के संक्रमण से हुई थी, जिसे स्ट्रीट डॉग ने काटा था।
इस घटना के बाद उज्जैन में स्ट्रीट डॉग के आतंक पर कड़ा एक्शन लेने की मांग जोर पकड़ रही है।