दैनिक सांध्य बन्धु दंतेवाड़ा-नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ ओरछा थाना क्षेत्र के नेंदुर और थुलथुली गांव के जंगलों में हुई, जहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच करीब 2 घंटे तक फायरिंग चली। सर्च ऑपरेशन के दौरान 14 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, जबकि AK-47, एसएलआर समेत अन्य ऑटोमैटिक हथियार भी जब्त किए गए हैं।
शुक्रवार को हुई इस मुठभेड़ में लगातार फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की तलाशी ली। शाम तक 14 नक्सलियों के शव और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मुठभेड़ में कुल 30 नक्सली मारे गए हैं।
इससे पहले, सुकमा जिले में भी मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई थी। यहां 10 दिनों के भीतर दूसरी बार मुठभेड़ हुई। 24 सितंबर को भी सुकमा में हुई मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार गिराया गया था, हालांकि उनके शव उनके साथियों द्वारा ले जाए गए थे।
साल 2024 में अब तक 160 से अधिक नक्सलियों को सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ में मार गिराया गया है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने जानकारी दी कि मानसून के दौरान 212 से अधिक नक्सली गिरफ्तार हुए हैं, जबकि 201 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
Tags
national