दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए राजीव नगर चेरीताल के खेरमाई मंदिर के पीछे जुआ खेलते हुए 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी, जहां जुआरी ताश पत्तों पर पैसे की हार-जीत का दांव लगाते पाए गए। पुलिस को देखकर जुआरी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार किए गए जुआरियों में शामिल हैं:
देवा सिंह ठाकुर (क्षेत्रीय बस स्टैंड, बधैया मोहल्ला, गोहलपुर)
राजू उर्फ रितेश यादव (नट बाबा की गली, उपरैंगंज)
रोहित सोनी (पांडे चौक)
सुमित जैन (जूड़ी तलैया)
चेतन जाट (नर्मदा मंदिर, थाना बेलबाग)
समीर कुमार जैन (गढ़ाफाटक, बड़ी महाकाली के आगे, लार्डगंज)
रितिक अहिरवार (गली नंबर 1, आगा चौक, लार्डगंज)
सुनील श्रीवास्तव उर्फ बुच्ची (चेरीताल, कन्या स्कूल के पीछे)
पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश के 52 पत्ते और 6,750 रुपये की राशि भी जप्त की है। सभी के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।