MP News: ड्रग्स कांड पर डिप्टी सीएम देवड़ा को बर्खास्त करने की मांग, यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पहनाई इंजेक्शन की माला

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। बगरोदा पठार स्थित फैक्ट्री से 1814 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त किए जाने के बाद प्रदेश में राजनीतिक बवाल मच गया है। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की एक आरोपी के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग की है। बुधवार को एमपी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए डिप्टी सीएम के पुतले को इंजेक्शन की माला पहनाकर अपना विरोध जताया।

कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम देवड़ा के चहेते कार्यकर्ता इस ड्रग्स व्यापार में शामिल हैं और उनके संरक्षण में यह धंधा फल-फूल रहा था। उन्होंने मांग की कि देवड़ा नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें, क्योंकि उनके पद पर बने रहने से जांच प्रभावित हो सकती है।

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपील की कि वे देवड़ा को तत्काल पद से बर्खास्त करें, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई कार्यकर्ता पहले भी नशे के धंधे में लिप्त पाए गए हैं और मप्र में युवाओं को ड्रग्स के दलदल से बचाने के लिए ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है।

डिप्टी सीएम के इस बयान पर कि फोटो किसी के भी साथ हो सकती है, कांग्रेस ने पलटवार किया। विवेक त्रिपाठी ने कहा कि कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें डिप्टी सीएम आरोपी के साथ भोजन करते और गले मिलते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि देवड़ा इस पूरी जांच को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए उन्हें पद से हटा दिया जाना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post