दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आबकारी आयुक्त एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन पर रोक लगाने की कार्यवाही तेज हो गई है। सहायक आबकारी आयुक्त के मार्गदर्शन में एवं कंट्रोलरूम प्रभारी परमानंद कोरचे के नेतृत्व में बरगी थाना अंतर्गत खिरहनी इलाके में नर्मदा नदी के किनारे अवैध मदिरा निर्माण और संग्रहण की सूचना पर छापा मारा गया।
इस कार्यवाही में कुल 25 लीटर हाथ भट्टी शराब और लगभग 2250 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया। जप्त की गई मदिरा और लाहन की अनुमानित कीमत 2,29,250 रुपये है। इस छापे के दौरान म. प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क और च के तहत चार प्रकरण दर्ज किए गए।