दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने आज तिलवारा पहुंचकर तिलवारा थाना के निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों द्वारा इस स्थल का चुनाव क्षेत्र की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इसके साथ ही, संजीवनी नगर में अंधमूक बायपास के पास एक नए थाना के लिए भी स्थल चिन्हित किया गया है। इन दोनों स्थानों पर थानों की स्थापना से क्षेत्र की कानून व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है।
Tags
jabalpur