दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। उज्जैन में पेयजल संकट से जूझ रहे विक्रम नगर, गांधी नगर, राजीव गांधी नगर और दमदमा क्षेत्र के रहवासियों ने अनोखे अंदाज में नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्षद सुलेखा वशिष्ठ और नेता राजेंद्र वशिष्ठ के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी नगर निगम कार्यालय पहुंचे और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को गुलाब का फूल भेंट कर पानी की मांग की।
रहवासियों ने शिकायत की कि कई दिनों से पानी की टंकियां पूरी क्षमता से नहीं भरी जा रहीं, जिससे उन्हें पेयजल की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर त्योहारों के समय। कांग्रेस नेता राजेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि उज्जैन की जल व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, और नगर निगम की लापरवाही के कारण शहरभर में पानी की किल्लत हो रही है।
इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र गब्बर कुवाल ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो कांग्रेस गांधीवादी तरीके से बड़े आंदोलन की तैयारी करेगी।