दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में किन्नरों का असली-नकली विवाद अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंच गया है। ज्योति बाई किन्नर और उनके गुट ने आरोप लगाया है कि पनागर बाजार और उसके आसपास के क्षेत्रों में कुछ नकली किन्नर, खासकर मट्टू उर्फ राधा बाई, बधाई के पैसे वसूल रहे हैं। ज्योति किन्नर ने बताया कि मट्टू, जो असल में 6 बच्चों का पिता और एक विशेष समुदाय से है, नकली किन्नर बनकर लोगों से बधाई वसूलता है। जब ज्योति ने इसका विरोध किया, तो मट्टू ने उसके साथ मारपीट की।
ज्योति बाई ने बताया कि उन्होंने मारपीट की शिकायत पनागर पुलिस थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बाद भी मट्टू उर्फ राधा किन्नर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। न्याय की मांग करते हुए ज्योति और उनके गुट ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।
ज्योति किन्नर और उनके गुट ने प्रशासन से अपील की है कि नकली किन्नरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि असली किन्नरों को समाज में अपनी पहचान और सम्मान बनाए रखने में कोई दिक्कत न हो।