MP News: बस से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु नीमच। नीमच जिले के गुटलई चौराहे पर मंगलवार शाम एक हादसे में बुजुर्ग महिला की जान चली गई। शक्तावात बस से उतरते समय महिला गिरकर घायल हो गई थी, जिसे तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। उपचार के दौरान बुधवार को महिला की मौत हो गई। मृतका, मांगी बाई पति करिंग लाल (55), नीमच जिले के केनपुरिया जावद की निवासी थीं। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कर शव उन्हें सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post